छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लाेगाें काे किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
बांदा, 20 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में चलाए जा रहे यातायात सुरक्षा अभियान के तहत शनिवार को कचहरी चौराहे पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया।
यह कार्यक्रम अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के नेतृत्व में आयोजित किया गया। छात्राओं ने नाटक के जरिए बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, ओवर स्पीड व शराब पीकर वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने तथा लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करने जैसे महत्वपूर्ण संदेश आमजन तक पहुंचाए।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने यह भी बताया कि यातायात नियमों का पालन न करने से किस प्रकार सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और इससे जान-माल की भारी क्षति होती है। कार्यक्रम को देखने के लिए चौराहे पर मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने छात्राओं एवं आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने विशेष रूप से ठंड व कोहरे के मौसम में सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक वाहन प्रयोग से बचें। कोहरा छंटने का इंतजार करें, वाहन की गति कम रखें, आगे चल रहे वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, अचानक ब्रेक न लगाएं तथा इंडिकेटर का सही प्रयोग करें।
कार्यक्रम के अंत में अपर पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित करते हुए उनके सामाजिक योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान से लोगों मे जागरूकता आई और अब लोग हेलमेट लगाने लगे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह



