प्रबंधन के उत्पीड़न से त्रस्त शिक्षिका ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मत्यु, कलेक्ट्रेट में धरने के समर्थन में पहुंचे सैकडों लोग
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
-मैं अब जीना नहीं चाहती मुझे राष्ट्रपति इच्छा मृत्यु दे दें - निधि शर्मा
बागपत, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के जिला प्रशासन से शिकायत कर हार चुकी शिक्षिका निधि शर्मा ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। विद्यालय प्रबंधन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिक्षिका निधि शर्मा ने आज सैकडों लोगों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर कहा कि प्रशासनिक अधिकारी उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे है। मामले की संवेदनशीलता देखते हुए जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने मौके पर पहुंच कर शिक्षिका से बातचीत कर जांच के आदेश दिए हैं।
मामला बागपत के खेला गांव स्थित हजारीलाल मेमोरियल इंटर कॉलेज की शिक्षिका निधि शर्मा का है। कॉलेज प्रबंधन पर महिला शिक्षिका निधि शर्मा द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं । निधि शर्मा का आरोप है कि लगातार 3 वर्षों से प्रबंधक उसका उत्पीड़न कर रहा है और स्कूल परिसर सहित रास्ते में भी उसके साथ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार किया गया वह चुप रही, लेकिन लगातार प्रबंधक के उत्पीड़न से वह परेशान आ चुकी है। तीन दिन पहले निधि शर्मा ने अपने परिवार के साथ इच्छा मृत्यु की मांग की थी । इसके बाद निधि शर्मा आज सोमवार को सैकड़ों लोगों के साथ बागपत कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गई और उन्होंने खून से राष्ट्रपति को एक पत्र लिखा है। उन्होंने यह पत्र डीएम अस्मिता लाल को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।
जिलाधिकारी अस्मिला लाल ने धरना स्थल पर पहुंचकर पीड़िता निधि शर्मा से बात की। निधि शर्मा ने रोते हुए उन्हें अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की सारी बातें बताई । इसके बाद डीएम ने जांच के निर्देश दिए है। धरने में विभिन्न संगठन भी मौजूद रहे और ब्राह्मण समाज सहित राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल ने भी निधि शर्मा को समर्थन दिया और कहा कि महिला का उत्पीड़न किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । फिलहाल अधिकारी इस मामले में नजर बनाए हुए हैं । कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी



