राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मकर संक्रांति उत्सव में हजारों लोगों ने खायी खिचड़ी

बलिया, 15 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरुवार को मकर संक्रांति उत्सव व सहभोज का आयोजन कृषि मण्डी परिखरा में हुआ। मुख्य अतिथि प्रांत बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डा. अरविंद सिंह, विभाग संघ चालक रामप्रताप सिंह व नगर संघचालक परमेश्वरन श्री ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रान्त बौद्धिक शिक्षण प्रमुख डा. अरविंद सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति सामाजिक समरसता का प्रतीक है। मकर संक्रांति कार्यक्रम कोई नया नहीं है ना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए नया है और ना पूरे देश और दुनिया के अंदर रहने वाले संपूर्ण हिंदू समाज के लिए नया है। जैसे हिंदुत्व सदा सनातन है। भगवान भास्कर सदा सनातनी हैं। वैसे ही यह संक्रांति का उत्सव भी हमारे जीवन के अंदर पैदा हुए अंधकार को दूर करने के लिए है। कार्यक्रम में हजाराें लाेगाें ने खिचड़ी खायी।

इस अवसर पर विभाग संघचालक रामप्रताप , संघ बलिया नगर के नगर कार्यवाह मारुति नंदन, सह जिला संघचालक डा. विनोद, जिला प्रचारक अखिलेश्वर, नगर प्रचारक प्रवीण, अरूण मणि, हरनाम, अनिल सिंह, ओमप्रकाश राय, दिनेश बबलू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. संध्या ने की।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी