बांदा में बागेश्वर धाम महाराज की हनुमंत कथा, 16 से 20 जनवरी तक रहेगा यातायात डायवर्जन
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
बांदा, 15 जनवरी (हि.स.)। बुंदेलखंड के जनपद बांदा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा 16 जनवरी से हाेगी। यह आयोजन बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन द्वारा मवई बाईपास के पास स्थित मैदान में 16 से 20 जनवरी तक संपन्न होगा। कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं।
कार्यक्रम की अवधि में यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए बांदा बाईपास पर महोखर चौराहे से भूरागढ़ चौराहे के मध्य भारी वाहनों एवं सामान्य यातायात पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध 16 से 20 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं से जुड़े वाहनों को इससे छूट दी गई है। सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी यातायात मेविस टॉक ने यातायात डायवर्जन की जानकारी दी।
उन्हाेंने बताया कि महोबा व मटौंध से भूरागढ़ बाईपास होते हुए महोखर आने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। महोबा से बांदा आने वाले भारी वाहन कबरई तिराहा–हमीरपुर मार्ग होते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से बांदा की ओर जा सकेंगे। हल्के वाहन मटौंध–भूरागढ़–संकटमोचन मार्ग से आवागमन कर सकेंगे। इसी प्रकार महाराणा प्रताप चौराहा से मवई चौराहा एक्सप्रेसवे तक सामान्य यातायात बंद रहेगा। महाराणा प्रताप चौराहे से चिल्ला जाने वाले वाहन कालूकुआं–महोखर चौराहा–एक्सप्रेसवे/सर्विस रोड–पेपरेंदा मार्ग से आ-जा सकेंगे।
इसी प्रकार फतेहपुर बेंदाघाट से बांदा होते हुए महोबा जाने वाले वाहन बेंदाघाट–तिंदवारी मार्ग से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे द्वारा महोबा की ओर जाएंगे। प्रयागराज माघ मेला एवं चित्रकूट मेला के मद्देनज़र बांदा-अतर्रा, बांदा-बिसंडा एवं बांदा-कमासिन मार्ग से चित्रकूट की ओर सभी भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि प्रयागराज से फतेहपुर, बेंदाघाट, तिंदवारी, महोखर चौराहा बांदा बाईपास–नरेनी–कालिंजर होते हुए मध्यप्रदेश तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन सुचारु रहेगा।
बांदा से कानपुर जाने वाले वाहन कालूकुआं–महोखर चौराहा–तिंदवारी–बेंदाघाट–कोर्रा–कनक बंधवा तिराहा–चौड़ागरा मार्ग से आ-जा सकेंगे। सहायक पुलिस अधीक्षक ने लाेगाें से अपील की है कि हनुमंत कथा, चित्रकूट मेला एवं प्रयागराज माघ मेला के दृष्टिगत निर्धारित यातायात डायवर्जन का पालन करें तथा वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह



