कानपुर के बिल्हौर में प्रतिबंधित पशु अवशेष मामले में 10 पर मुकदमा और 2 गिरफ्तार, विधायक ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
-थाना इंचार्ज अशोक कुमार सरोज समेत चार हाे चुके हैं निलंबित -बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने घटना पर जताई नाराजगी
कानपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिल्हौर थाना क्षेत्र में थाने से मात्र डेढ़ किमी दूर और मंदिर के पास 100 से भी अधिक प्रतिबंधित पशुओं के अवशेषों के मामले में आज पुलिस ने वादी बनकर दस नामजद लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता के तहत मुकदमा दर्ज किया है जबकि दो को गिरफ्तार और चार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं क्षेत्रीय विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने भी पुलिस को 48 घण्टों का अल्टीमेटम देते हुए आरोपितों के खिलाफ 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
देर शाम गौरी-कुटरा मार्ग पर धर्मिक स्थल से 300 मीटर दूर और थाने से मात्र डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर मिले प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिले थे। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है। इसके अलावा हिरासत में लिए गए चार लोगों पूछताछ की जारी है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आशुतोष कुमार ने मंगलवार को बताया कि घटनास्थल थाना क्षेत्र से मात्र लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और उन्हें इस बात की कोई खबर ही नहीं थी। जिसके चलते थाना प्रभारी थाना इंचार्ज अशोक कुमार सरोज, कस्बा प्रभारी प्रेमवीर सिंह, हल्का प्रभारी आफताब आलम और हेड कॉन्स्टेबल दिलीप गंगवार को निलंबित कर दिया है।
इसके अलावा घटना के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा मौके पर खड़ी तीन से चार वाहनों में तोड़फोड़ कर शीशे आदि क्षतिग्रस्त कर दिए गए, जिनमें से कुछ वाहन स्थानीय लोगों के बताए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल के साथ-साथ पीएसी की तैनाती की गई है। बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने भी आज पुलिस के आला अधिकारियों से नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि 48 घंटे के अंदर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए। फिर चाहे वह वर्दी में हो, कुर्ते में हो या सामान्य व्यक्ति हो।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



