बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार असहनीय, यह मानवाधिकारों का गंभीर मुद्दा : प्रकाश पाल
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
-बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर जताई नाराजगी- हिंसा के शिकार हुए मृत लाेगाें काे कानपुर में दी गई श्रद्धांजलि
कानपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाना भारतवर्ष के नागरिकों के लिए असहनीय है। तख्तापलट के बाद से वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ लगातार अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं, जिन पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। यह केवल बांग्लादेश का आंतरिक मामला नहीं, बल्कि मानवाधिकारों से जुड़ा गंभीर विषय है।
यह बातें शुक्रवार को भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहीं। वे बांग्लादेश में हुई हिंसा में तीन हिंदुओं की हत्या के विरोध में तुलसीनगर काकादेव में शिक्षाविद आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयाेजित श्रद्धांजलि सभा काे संबाेधित कर रहे थे। सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हो रही घटनाओं पर कड़ा विरोध जताया।
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि बांग्लादेश एहसान फरामोश है। वह भूल गया है कि उसे आजादी दिलवाने में भारत के करीब 3500 सैनिकों ने बलिदान दिया, दस हजार सैनिक घायल हुए और करीब 75 विमान ध्वस्त हुए थे। बावजूद इसके वह लोग बेशर्मी से हिंदुओं को ही अपना निशाना बना रहे हैं। अब समय आ गया है कि ऐसे अत्याचारियों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाए। वहीं आशीष श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और बांग्लादेश सरकार से राजनीतिक स्तर पर वार्ता कर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की पहल करें। साथ ही अन्य देशों में रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की भी अपील की गई। सभा के अंत में शांति और न्याय की मांग के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



