लोधेश्वर महादेवा में मानकों के विपरीत बनाई जा रहीं नालियां

बाराबंकी, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा में बन रही सीसी नालियां मानकाें के अनुरूप नहीं हैं। ठेकेदार की मनमानी व लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड तीन की लापरवाही से यह नालियां जल निकासी के काम न आकर केवल शो पीस साबित होंगी, क्योंकि यह नालियां तकनीकी दृष्टि से जल निकासी योग्य नहीं हैं।

महादेवा भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित सिंह ने भी कार्यदायी संस्था के इस कार्य के बाबत जेई काे अवगत कराया लेकिन काेई सुधार नहीं किया गया। ठेकेदार तकनीकी मानक का पालन न कर जैसे-तैसे नाली बनाकर धन निकाल रहे हैं। जहां - जहां नाली बनी है, उस निर्माण स्थल पर निकासी के लिए जल स्तर का माप नहीं लिया गया और न ही पानी के प्राकृतिक बहाव का आकलन किया गया। सहायक अभियंता अविनेश सिन्हा का कहना है कि यदि शिकायत मिली तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी