बाराबंकी हैदरगढ़ मार्ग पर तेज़ रफ़्तार ई-रिक्शा पेड़ से टकराया, चालक समेत एक ही परिवार के आठ लाेग घायल
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
-बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र में हुआ हादसा
बाराबंकी, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के हैदरगढ़ मार्ग पर बुधवार की सुबह तेज़ रफ़्तार ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गया। इसमें एक ही परिवार आठ लोग गंभीर घायल हो गए। रफ्तार इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर गोविंद फैक्ट्री के सामने ई-रिक्शा तेज़ गति से आ रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से ई-रिक्शा सीधे पेड़ से टकरा गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। हादसे में घायल होने वालों में जैदपुर थाना क्षेत्र के बोजा गांव निवासी ममता मौर्या (38 वर्ष) पत्नी पवन कुमार मौर्या, सलोनी मौर्या (25 वर्ष) पत्नी परिक्रमा मौर्या, प्रीति (30 वर्ष) पत्नी विनय कुमार, सरस्वती (56 वर्ष) पत्नी कमलेश मौर्या, निधि मौर्या (25 वर्ष) पुत्री राजेश कुमार, कल्पना मौर्या पुत्री सुनील मौर्या, गीता देवी (40 वर्ष) पत्नी शिव कुमार तथा ई-रिक्शा चालक प्रीतम (23 वर्ष) शामिल है। राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 पर दी।
सूचना मिलते ही डायल 112 की पीआरवी संख्या 6520 मौके पर पहुंची और पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर भिजवाया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार घायलों में से तीन महिलाओं की हालत नाज़ुक बनी हुई है, जिन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है, जबकि अन्य घायलों का उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो ई-रिक्शा चलाने वाले अपने ही परिवार के युवक के साथ सतरिख थाना क्षेत्र स्थित खाटू श्याम बाबा मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। कोतवाल डीके सिंह ने बताया की ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया था । घायलाें काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी



