बाराबंकी के राम नगर में हाइब्रिड धान की खरीद बंद, किसानों ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
बाराबंकी , 28 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी में रामनगर संघ व क्षेत्र की समितियों द्वारा हाइब्रिड धान की खरीद अचानक बंद किए जाने से किसानों में भारी नाराजगी है। यूनियन के नेताओं ने धरना प्रदर्शन की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश उपभोक्ता संघ के एमडी के आदेश का हवाला देते हुए रामनगर संघ के सचिव अवधेश दीक्षित ने लिखित आदेश जारी कर उसे केंद्र पर चस्पा कर दिया। इस आदेश में हाइब्रिड धान की खरीद पर रोक की बात कही गई है। खरीद बंद होने से क्षेत्र के किसान बेहद परेशान हैं। किसानों का कहना है कि बाजार में रेट कम होने से धान की फसल उनके घरों में है जो खरीद न हाेने से भारी नुकसान होगा। किसान यूनियन के नेता राजेंद्र प्रसाद , शिव बरन नरेंद्र और शीतला सिंह आदि ने इस आदेश पर कड़ा आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों के पास धान मौजूद है तब तक उसकी खरीद की जानी चाहिए।
नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही हाइब्रिड धान की खरीद दोबारा शुरू नहीं की गई तो किसान यूनियन आंदोलन करने को मजबूर होगी। तहसीलदार रामनगर विपुल सिंह ने कहा कि मेरे पास कोई ऐसी शिकायत नहीं आई है अगर कोई ऐसी शिकायत आती है तो उच्च अधिकारी को सूचित किया जाएगा। वहीं सहकारी संघ रामनगर के सचिव अवधेश दीक्षित ने बताया कि उच्च अफसरों का आदेश है इसलिए हाइब्रिड धान की खरीद बंद की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी



