अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा, मायके वालों ने पति पर लगाया जहर देकर हत्या का आरोप
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
बरेली, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के किला थाना क्षेत्र के खन्नू मोहल्ला में बुधवार को एक महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई। पति ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंच गए और पति पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
मृतका के पिता इंतेजार हुसैन ने बताया कि उन्होंने करीब आठ साल पहले अपनी बेटी शहनाज का निकाह खन्नू मोहल्ला निवासी माजिद के साथ किया था। माजिद एक दवा कंपनी में सेल्समैन है। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही शहनाज को घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ रहा था।
बुधवार सुबह करीब नौ बजे माजिद ने मायके पक्ष को फोन कर शहनाज की तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो शहनाज की मौत हो चुकी थी। परिजनों का कहना है कि अस्पताल में महिला के मुंह से झाग निकल रहे थे, जिससे जहर दिए जाने की आशंका जताई जा रही है।
पोस्टमार्टम हाउस पर मृतका के भाई मोहसिन ने माजिद पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना पर सीओ सेकेंड सोनाली मिश्रा और किला इंस्पेक्टर सुभाष विनायक अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार



