मीरजापुर, 17 जनवरी (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र के हलिया–ड्रमंडगंज मार्ग पर महुगढ़ समहुती गांव के पास शनिवार रात करीब आठ बजे ड्रमंडगंज की ओर से घर लौट रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़े। हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान कोटार गांव निवासी 17 वर्षीय विकास और प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के मड़फा गांव निवासी 26 वर्षीय प्रकाश के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों ड्रमंडगंज से कोटार गांव लौट रहे थे। महुगढ़ समहुती गांव के पास तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राजीव कुमार श्रीवास्तव ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां चिकित्सक विवेक खरे ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



