कैबिनेट मंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया में टिप्पणी, कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
जौनपुर , 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया में टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर आज जौनपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ को संबाेधित ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने इन टिप्पणियों को मंत्री की छवि धूमिल करने वाला बताया है। भाजपा धर्मापुर मंडल के अध्यक्ष संतोष कुमार मौर्य, महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष राखी सिंह, कार्यकर्ता अमित निगम और रवि मौर्या ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसे लाेगाें के खिलाफ दो दिन के भीतर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं की गई, तो वे बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुश श्रीवास्तव ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी। ----------------
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव



