लखनऊ, 23 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा यूपी का अध्यक्ष होना गौरव की बात है। 35 साल का मेरा अनुभव है। सबको साथ लेकर चलता हूं। प्रदेश की टीम में भी सबको साथ लेकर चलने का कार्य करूंगा। कार्यकर्ता के आधार पर ही निर्णय करूंगा। कार्यकर्ता ही मेरे लिए सर्वोपरि है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि इस समय तीन कार्यक्रम पार्टी के चल रहे हैं। इनमें 25 से 31 दिसंबर तक अटल स्मृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी 25 को लखनऊ आ रहे हैं। हमारे महापुरुषों अटल जी, दीनदयाल जी और मुखर्जी जी की मूर्तियां लगी हैं। पीएम मोदी उसका लोकार्पण करेंगे।
चौधरी ने कहा कि एसआईआर के कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) का मतलब समय समय पर बदलती है। मेरे हिसाब से पारिवारिक दल अलाएंस है। 1992 में सपा आई है। 1984 में हमारी पार्टी ने कल्याण सिंह को नेता विरोधी दल बनाने का कार्य किया। 1991 में उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया। लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हुए हैं। हमारी पार्टी सबको साथ लेकर चलती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला



