अधिक से अधिक नए मतदाताओं के नाम जोड़ें भाजपा कार्यकर्ता : नित्यानंद पांडेय
- Admin Admin
- Jan 18, 2026

देवरिया, 18 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रवासी कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद देवरिया में बूथों पर जा कर नव मतदाताओं का पंजीकरण, फार्म सहित भरवाया जा रहा है । इसी क्रम में आज भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रवासी संयोजक नित्यानंद पांडेय के मार्गदर्शन में 236 बूथ ( सुबाष विद्यालय ) पर कार्यकर्ता मतदाता जागरूकता एवं पंजीकरण का कार्य कर रहे हैं। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने बरहज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 205 (महुई श्रीकांत) पर किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर नव मतदाताओं का फार्म-6 के माध्यम से पंजीकरण कराया। इस दौरान पहली बार मतदान करने वाले युवाओं और पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में बूथ लेवल अधिकारी अंजू मौर्य, बीएलए भाजपा दिनेश राजभर के साथ ही रामेश्वर यादव, सुमन्त चतुर्वेदी, गोलू सिंह एवं राकेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहभागिता निभाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक



