भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम आगमन पर कानपुर में ऐतिहासिक स्वागत की तैयारी

कानपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के 13 जनवरी को कानपुर जनपद में प्रथम आगमन पर उनका ऐतिहासिक एवं भव्य स्वागत किया जाएगा। जाजमऊ से लेकर एचबीटीयू सभागार तक स्वागत यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा, स्वागत द्वार एवं पार्टी ध्वजों के माध्यम से उत्साहपूर्ण वातावरण बनाया जाएगा। स्वागत की जिम्मेदारी विधानसभा वार कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को सौंपी गई हैं। यह निर्देश मंगलवार को भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने दिए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के प्रथम आगमन को लेकर पार्टी संगठन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में नवीन मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय में तैयारी बैठक की गई है।

बैठक के उपरांत सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा एचबीटीयू सभागार का भी जायजा लिया गया। इसी सभागार में 13 जनवरी को कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की वृहत क्षेत्रीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसे प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी संबोधित करेंगे। इस बैठक में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं संगठन के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि जाजमऊ से एचबीटीयू सभागार तक पूरे मार्ग को भाजपा के झंडों, बैनरों एवं भव्य स्वागत द्वारों से सजाया जाएगा और नगर को भगवामय किया जाएगा।

बैठक में जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, शिवराम सिंह, पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, सुनील तिवारी, पवन प्रताप सिंह, एमएलसी मानवेंद्र सिंह, विधायक राहुल बच्चा सोनकर, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, सुरेश अवस्थी, शिवांग मिश्रा सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।----------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप