बीएसएनएल यूनियन ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
मुरादाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) इम्पालाइज यूनियन के पदाधिकारियों ने शनिवार को अवकाश के दिन चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
बीएसएनएल इम्पालाइज यूनियन के मंडलीय सचिव अमरीश कुमार वर्मा ने कहा कि तीसरे वेतन पुनरीक्षण में आठ साल बाद समझौता हो जाने के बाद भी लागू नहीं किया गया। साथ ही तमिलनाडु, चेन्नई सर्किल एवं स्टाॅफ साइड के लंबित मुद्दों को समाप्त किया जाए। प्रदर्शन में अमरीश कुमार वर्मा, अभिनव यादव, प्रीतम सिंह, प्रदीप कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



