आंग्ल नव वर्ष पर बदेवरानाथ धाम में उमड़ी भक्ताें की भीड़,50 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
मीरजापुर, 1 जनवरी (हि.स.)। आंग्ल नववर्ष के अवसर पर मीरजापुर जनपद के जिगना क्षेत्र में बदेवरा गांव स्थित प्राचीन बदेवरानाथ धाम में गुरुवार काे आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहां 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर स्वयं को कृतार्थ किया। भोर में आरती-पूजन के साथ ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा और पूरा धाम हर-हर महादेव व बम-बम भोले के जयघोष से गूंज उठा।
श्रद्धालुओं ने भांग, धतूरा, शमी पत्र, बेला, चमेली, गेंदा व गुलाब के फूलों से भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार-पूजन किया। दर्शन के लिए दोपहर दो बजे तक लगभग ढाई सौ मीटर लंबी कतारें लगी रहीं। बदेवरानाथ धाम स्थित हवन कुंड की भभूत लेने के लिए भक्तों में खास उत्साह देखा गया। लोकमान्यता है कि इस भभूत को लगाने से गठिया सहित कई रोगों से राहत मिलती है। इसी आस्था के चलते लोग घंटों इंतजार करते नजर आए।
गर्भगृह संकरा होने के कारण दर्शन-पूजन के दौरान कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति भी बनी, लेकिन प्रशासन की सतर्कता से स्थिति नियंत्रित रही। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक प्लाटून पीएसी सहित पुलिस बल तैनात रहा। भारी भीड़ के चलते मेला क्षेत्र में दुकानदारों की चांदी कट गई और पूजा सामग्री, प्रसाद व खिलौनों की खूब बिक्री हुई।
जिगना थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मेला क्षेत्र में चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहा तथा शोहदों व मनचलों पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए उन्हें मेला क्षेत्र से बाहर किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



