बागपत, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की खेकड़ा पुलिस ने शामली जिले के एक 25 हजारी बदमाश को मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक तमंचा कारतूस व मोटर साइकिल भी बरामद हुई है। बदमाश पर बडौत कोतवाली में 304 बीएनएस में मुकदमा भी दर्ज है।
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में लूट के दौरान गैर इरादतन हत्या के एक मामले में फरार चल रहे बदमाश के साथ खेकड़ा पुलिस की मुठभेड़ बड़ागांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस -वे के पास हुई । मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश बडौत कोतवाली का 25 हजार का इनामी कलीराम पुत्र महेंद्र निवासी खानपुर कला थाना झिझाना जनपद शामली है, जिस पर धारा 304 में मुकदमा दर्ज है। बदमाश के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
एसपी बागपत सूरज कुमार राय का कहना है मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश लूट के मामले में फरार चल रहा था। जिस पर 25 हजार का ईनाम था। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी



