बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सड़कों पर उतरे हिंदू संगठनाें के कार्यकर्ता

मीरजापुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के पुरजागीर चौराहे पर शनिवार शाम करीब चार बजे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर आक्रोश जताया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय संगठन मंत्री संजय दुबे ने की। वहीं राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष श्याम धर पांडेय भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश होश में आओ और हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो जैसे नारे लगाकर विरोध दर्ज कराया।

पुतला दहन के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे, जिससे कुछ समय के लिए क्षेत्र में आवागमन प्रभावित रहा। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चील्ह थाने के उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे और स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी।

पुलिस की मौजूदगी में पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस विरोध प्रदर्शन में श्यामधर दुबे, श्यामा शंकर चौबे, कृष्ण मुरारी यादव, छात्र परिषद अध्यक्ष विपिन मिश्रा सहित अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा