भदोही : आर्टिगा कार से मेडिकल संचालक की कुचल कर हत्या, ग्राम प्रधान हिरासत में
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
भदोही, 11 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही में एक ग्राम प्रधान के खिलाफ वित्तीय अनियमितता की शिकायत करने से नाराज प्रधान के समर्थकों ने बुधवार की रात मेडिकल संचालक की आर्टिगा कार से धक्का मार कर हत्या कर दी। मृतक के परिजनाें की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ग्राम प्रधान समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। भदोही कोतवाली के धसकरी गाँव में कमला कान्त दुबे मेडिकल स्टोर्स संचालित करते थे। बुधवार की रात दवा की दुकान को बंद कर घर जा रहे थे। इसी दौरान एक आर्टिगा कार चालक ने मुख्य सड़क से उनकी दुकान पर चढ़ कर कमला कान्त काे धक्का मार दिया। इलाज के लिए परिजन उन्हें अस्पताल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के अनुसार पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि गाड़ी जिससे टक्कर मारी गई थी वह अर्टिगा वाहन है। इस वाहन का स्वामी सुजीत पुत्र मेहीलाल है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि हत्या के नियत से गाड़ी द्वारा टक्कर मारी गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत किया है।
एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि कमला कांत दुबे ने अपने ही गांव के प्रधान के विरुद्ध जांच के लिए जिलाधिकारी और अधीनस्थ अधिकारियों काे प्रार्थना पत्र दिया था। जिलाधिकारी शैलेष कुमार के आदेश पर हुई जांच में नौ लाख रुपए का गबन पाया गया था। इसके बाद जिलाधिकारी ने प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज करते हुए तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया था। इसी वजह से कमलाकांत की हत्या की साजिश रचने का आरोप परिजनों ने लगाया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके संबंध में स्थानीय पुलिस ने मृतक कमला कांत के परिजनों की तरफ से लगाए गए आरोपों के संदर्भ में ग्राम प्रधान के परिवार के मेहीलाल यादव, गाँव धसकरी थाना भदोही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि आरोपित ग्राम प्रधान मनीष यादव को हिरासत में लिया है। गाड़ी मालिक सुजीत यादव पुत्र मेहीलाल यादव फरार है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभुनाथ शुक्ल



