बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस तीन दिन परिवर्तित मार्ग से चलेगी
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
मुरादाबाद, 10 दिसम्बर (हि.स.)। बीकानेर रेल मंडल में दोहरीकरण व ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य के चलते मुरादाबद मंडल से गुजरने वाली बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस प्रभावित होगी। यह ट्रेन 8 जनवरी, 15 जनवरी और 22 जनवरी को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर रेल मंडल के चुरु-सादुलपुर रेलखंड में दोहरीकरण व ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग का कार्य किया जाएगा। इसके कारण चार जनवरी से तीन फरवरी से ब्लॉक लिया गया है। ऐसे में मुरादाबाद से गुजरने वाली (12372) बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस 8 जनवरी, 15 और 22 जनवरी को परिवर्तित मार्ग बीकानेर-मेड़ता रोड होकर चलेगी। रूट बदले जाने के दौरान नोखा, नागौर, मेड़ता रोड स्टेशन पर रुकेगी।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



