मीरजापुर में डिवाइडर से टकराई बाइक, चालक व महिला की मौत

मीरजापुर, 03 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात घने कोहरे के चलते मीरजापुर–रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। लहुरियादह गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाइक चालक और पीछे बैठी महिला की हालत गंभीर हो गई। दोनों को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव निवासी विनोद कुमार कोल (25), मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के राजाधौ गांव निवासी सेम्मू देवी(40) पत्नी सुखलाल के साथ ड्रमंडगंज बाजार से दुकान का सामान लेने गए थे। देर रात करीब 11 बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे लहुरियादह गांव स्थित पेट्रोल पंप और ढाबा से लगभग सौ मीटर आगे पहुंचे, घने कोहरे के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से जा टकराई।

टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक सुभाष यादव व हेड कांस्टेबल बिजेंद्र राय ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। मृतका सेम्मू देवी के बारे में बताया गया कि वह पिछले छह माह से अपने पति के साथ भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे चाय-पान की दुकान चला रही थीं और उसी के लिए सामान लेने ड्रमंडगंज बाजार गई थीं। थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि लहुरियादह गांव के पास डिवाइडर से टकराकर हुए हादसे में बाइक चालक और महिला की मौत हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा