पुल की रेलिंग से टकराकर बाइक सवार गिरा नीचे, अस्पताल में भर्ती
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
कानपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। उत्त्तर प्रदेश के जनपद कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुरी पुल पर गुरुवार देर रात एक युवक की बाइक पुल की रेलिंग से टकरा गई। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने युवक को उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है।
कानपुर शहर के जरौली के फेस-1 इलाके में रहने वाला रॉबर्ट नाम का युवक के एक निजी अस्पताल में मेडिकल स्टाफ कर्मी है। देर रात वह ड्यूटी के बाद वह अपने घर जा रहा था। इसी दौरान गोविंदपुरी पुल पार करने के दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई और वह उछलकर पुल के नीचे आ गिरा। गोविंद नगर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार ने बताया कि युवक को घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है और हादसे की जांच कर मामले में कार्रवाई की जा रही है।
--------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



