ईंट भट्ठों की मनमानी पर ब्रेक, लाखों की वसूली से मचा हड़कम्प
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
--खनन नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, भट्ठों से वाहन थाने पहुंचे
मीरजापुर, 12 जनवरी (हि.स.)। जिले में खनन एवं राजस्व नियमों के पालन को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार की शाम बड़ी कार्रवाई की। खान अधिकारी जितेंद्र सिंह और नायब तहसीलदार मझवां राम नगीना सिंह ने पुलिस बल के साथ जिगना थाना क्षेत्र के डड़वा–पकसेड़ा, रामपुर हंसवार, बहुती मय चकचौरा, हरगढ़ और गौरा गांवों में संचालित ईंट भट्ठों पर औचक छापेमारी की। अचानक हुई कार्रवाई से भट्ठा मालिकों में अफरा-तफरी मच गई।
छापेमारी के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए गए भट्ठों से ईंट लाद रहे छह ट्रैक्टर-ट्रालियों, एक जेसीबी मशीन और एक लोडर को मौके से जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया गया। इसके साथ ही विनियमन शुल्क जमा न करने वाले 12 भट्ठा मालिकों से करीब 30 लाख रुपये का शुल्क वसूला गया।
खान अधिकारी जितेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि जिन भट्ठों ने अब तक विनियमन शुल्क जमा नहीं किया है, उनके खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। वहीं नायब तहसीलदार राम नगीना सिंह ने बताया कि डड़वा–पकसेड़ा गांव के एक भट्ठा मालिक को शुल्क न जमा करने के कारण थाने पर बैठाया गया है।
पूरी कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी संजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन की इस सख्ती के बाद क्षेत्र के ईंट भट्ठा संचालकों में हड़कम्प की स्थिति बनी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



