क्रिश्चियन काॅलेज में छात्रों के दो गुटों में संघर्ष
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
फर्रुखाबाद,13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में मंगलवार को छात्रों के दो गुटों में संघर्ष हुआ। विद्यालय के शिक्षकों के आने पर एक पक्ष फरार हो गया।
कॉलेज के प्रोफेसर मोर भट्ट ने बताया कि छात्रों के बीच यह विवाद रंजिश को लेकर पहले ही सोमवार को हो चुका था। उस समय मामला किसी तरह शांत करा दिया गया था। इस घटना की रंजिश को लेकर मंगलवार को एक बार फिर दोनों गुट आमने-सामने आ गए। विवाद ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और छात्र एक-दूसरे पर टूट पड़े।
मारपीट की सूचना मिलते ही विद्यालय के शिक्षक मौके पर पहुंचे तो एक पक्ष मौके से फरार हो गया। जबकि दूसरे पक्ष के कुछ छात्रों को शिक्षकों ने पकड़ लिया। आरोप है कि इस दौरान शिक्षकों ने पकड़े गए छात्रों की पिटाई भी की। घटना के बाद कॉलेज परिसर और आसपास के इलाके में तनाव की स्थिति बन गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय प्रशासन ने तुरंत छात्रों के परिजनों को बुलाया और पूरे मामले से अवगत कराया। परिजनों के पहुंचने के बाद छात्रों को समझाया गया और अनुशासन बनाए रखने की चेतावनी दी गई। प्रोफेसर मोर भट्ट का कहना है कि यदि भविष्य में कोई छात्र अनुशासनहीनता करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मारपीट की घटना काे लेकर कॉलेज प्रशासन मामले की आंतरिक जांच कर रहा है और दोषी छात्रों पर कार्रवाई भी करेगा। ----------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



