बाराबंकी में बाल विवाह के खिलाफ 100 दिवसीय अभियान शुरू, हाेगी त्वरित कार्यवाही
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
- अभियान का उद्देश्य जिले को बाल विवाह से मुक्त कराना है
बाराबंकी 01 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी की जनपद न्यायाधीश प्रतिभा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जनपद बाराबंकी में बाल विवाह की रोकथाम एवं उन्मूलन हेतु 01 जनवरी 2026 से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय विशेष कार्ययोजना प्रारम्भ की गई है। इस अभियान का उद्देश्य जनजागरूकता, विधिक साक्षरता, सामुदायिक सहभागिता तथा बालिकाओं के सशक्तिकरण के माध्यम से बाल विवाह पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है।
अभियान के अंतर्गत ग्राम सभाएँ, स्कूल-कॉलेज कार्यक्रम, जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, विधिक शिविर एवं संभावित बाल विवाह की पहचान कर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। जनपद प्रशासन, पुलिस, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से यह अभियान संचालित किया जा रहा है।
बाल विवाह मुक्त भारत के लिए कार्ययोजना जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी को भी प्रेषित कर योजना के क्रियान्वयन हेतु निर्देश जारी किये गये हैं। इस अभियान की साप्ताहिक रिपोर्ट राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को भेजी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी



