नियमित रूप से जनता की समस्याओं को सुनें और निदान करें अधिकारी : मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
लखनऊ, 01 जनवरी (हि. स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को नियमित रूप से जनता की समस्याओं को सुनने और निदान करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक समेत सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव व प्रमुख सचिव की बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से जनसुनवाई की जाए। अधिकारी जनता की समस्याएं सुनें और उनका निदान करें। मुख्यमंत्री ने शासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि फील्ड में अच्छे अधिकारियों को तैनात किया जाए। आयुक्त व जिलाधिकारी राजस्व से जुड़े मामलों को नियमित रूप से देखें और समय सीमा के अंदर निस्तारण सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरिट के आधार पर तैनाती सुनिश्चित हो। एडीजी, आईजी, पुलिस आयुक्त व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक अपने अधीन कार्यरत अधिकारियों व कार्मिकों की जवाबदेही तय करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला



