उत्तर प्रदेश में भीषण शीतलहर : 12 वीं तक के सभी विद्यालयों में 5 जनवरी तक अवकाश

लखनऊ, 02 जनवरी (हि. स.)। भीषण शीतलहर को लेकर उत्तर प्रदेश में सभी 12वीं तक के स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। सभी बोर्ड के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद करने के दिए निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक बैठक के दौरान अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शीत लहर को लेकर सभी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण शील रहें। सभी जनपदों में कंबल और अलाव की व्यवस्था अधिकारी सुनिश्चित करें। कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए, रैन बसेरों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करें। सभी रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्था अधिकारी सुनिश्चित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला