अवैध प्लाटिंग के खिलाफ पीडीए की बड़ी कार्रवाई, चौबीस से अधिक के खिलाफ मुकदमा
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
पीडीए के बुलडोजर से जमींदोज की गई 32 बीघे की अवैध प्लाटिंग
प्रयागराज, 20 दिसंबर (हि.स.)। अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को पीडीए की प्रवर्तन टीम ने 32 बीघे जमीन में की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ प्रयागराज के झूंसी थाने में 24 नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। यह जानकारी शनिवार शाम पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह ने दी।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव के नेतृत्व में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ शनिवार को जोन 5 और उपजोन 5 ए,5 बी में अभियान चलाया। अभियान के तहत प्रयागराज के सहसो के चन्दरपुर उर्फ बसमहुआ गांव में लगभग 5 बीघे जमीन पर अवैध रूप से इन्द्रभान सिंह, उमाशंकर, गिरजा शंकर सिंह सहित अन्य द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग को पीडीए के बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया। इसी तरह सहसो के बेरुई गारापुर गांव में लगभग 8बीघे जमीन पर अवैध रूप से अनिल कुमार, दिलीप कुमार सिंह, दुर्गावती, कृष्णदेवी,मंगल सिंह ,जयेन्द्र बाब पटेल, चन्द्रजीत यादव, गोवर्धन यादव, सौरभ प्रताप सिंह,राजू यादव आदि द्वारा की अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। इसी क्रम में झूंसी हेतापट्टी गांव में लगभग 8 बीघे जमीन पर अवैध रूप से अवधेश सिंह, चन्द्रभान सिंह उर्फ चन्द्र प्रकाश, भानू प्रकाश सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग को पीडीए के बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया गया। इसी तरह दो बीघे जमीन पर मुजम्मिल, इम्तियाज व अन्य लोग द्वारा की गई प्लाटिंग को गिरा दिया गया। पीडीए की प्रवर्तन टीम ने शनिवार को लगभग 32 बीघे जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराते हुए अवैध प्लाटिंग करने वाले 24 नामजद सहित अन्य के खिलाफ झूंसी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



