फिरोजाबाद, 14 जनवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में फिराेजाबाद जनपद के थाना नगला खंगर पुलिस टीम ने पत्नी की गला काटकर हत्या करने वाले हत्यारोपित पति को आलाकत्ल कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया।
थाना नगला खंगर क्षेत्र अन्तर्गत गांव नगला नंदे निवासी आशुतोष ने मंगलवार को पारिवारिक विवाद के बाद पत्नी लता की गला काटकर नृशंस हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतका के पिता सुरेश चन्द्र पुत्र दाऊदयाल निवासी ग्राम नगला भूड थाना अराँव ने थाना नगला खंगर में अपने दामाद आशुतोष के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
थाना प्रभारी नगला सिंघी गिरीश कुमार ने बुधवार काे बताया कि हत्यारोपित आशुतोष पुत्र रामस्वरुप निवासी ग्राम नगला नन्दे थाना नगला खंगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी (आलाकत्ल) को बरामद किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़



