चोरी की बाइक ओर तमंचे के साथ दो गिरफ्तार

बागपत, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को दो युवकों को चोरी की मोटर साइकिल पर जाते समय गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से तमंचा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

बागपत शहर कोतवाली पुलिस शुक्रवार को नियमित चेकिंग कर रही थी। चेकिंग अभियान के दौरान दो युवक बाइक से बागपत पहुंचे। पुलिस ने रोका और बाइक के कागज मांगे तो उनके पास कुछ नही मिला। जांच की तो मोटरसाइकिल चोरी की निकली जो बडौत थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी के दौरान उनके पास से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कासिमपुर खेड़ी निवासी देवराज और आशीष के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें जेल भेज दिया गया है। शहर कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी