कानपुर में वाहन से टकराया डंपर, तीन घंटे बाद केबिन में फंसे चालक को निकाला गया

कानपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार देर रात कोहरे के चलते कानपुर प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर फतेहपुर से कानपुर की तरफ आ रहे एक डंपर की टक्कर सड़क किनारे खड़े एक वाहन से हो गई। घटना में चालक डंपर के केबिन में फंस गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन को काटकर चालक को बाहर निकाला गया।

महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने शनिवार काे बताया कि यह घटना नरवल मोड़ के पास की है। हरियाणा का रहने वाला चालक अजय डंपर लेकर फतेहपुर से कानपुर की तरफ आ रहा था। रास्ते में काफी कोहरा होने की वजह से सड़क किनारे खड़ा वाहन उसे दिखाई नहीं दिया और डंपर समेत वह उस वाहन से जा टकराया। हादसे में डंपर के परखच्चे उड़ गए। जिससे चालक केबिन में ही फंसा रह गया।

सूचना पर फायर स्टेशन नरवल से अग्निशमन वाहन मय यूनिट एवं प्रभारी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। फायर कर्नलगंज से भी अत्याधुनिक वाहन एमडीआरवी (मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल) को भी तत्काल मौके पर पहुंचा। घटनास्थल पर त्वरित कार्रवाई करते फंसे हुए चालक को सकुशल बाहर निकालकर सुरक्षित बचाया गया।

महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार में बताया कि घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। चालक को केबिन से बाहर निकलवाकर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप