औरैया, 18 जनवरी (हि . स.) उत्तर प्रदेश में औरैया जनपद के थाना फफूंद क्षेत्र स्थित गांव मुढ़ी निवासी रघुराज (26) का शव रविवार सुबह सरसों के खेत में मिला हैं। वह शनिवार दोपहर को पुलिस वेरिफिकेशन कराने की बात कहकर बाइक लेकर घर से निकला था। देर रात तक बेटे के वापस नहीं लौटने पर परिजन रातभर उसकी तलाश करते रहें।
रविवार सुबह किसानों ने औरैया-फफूंद मार्ग पर सड़क किनारे एक सरसों के खेत में युवक का शव और पास में मोटरसाइकिल पड़ी देखी। मृतक का एक हाथ बाइक के नीचे दबा और चेहरा खून से सना हुआ था। घटना की जानकारी पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और बेटे का शव को देखकर रोना पीटना शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना स्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाए ।
घरवालों ने पुलिस को बताया कि रघुराज वेंडर का था। उसके परिवार में पत्नी, मां और तीन छोटे बच्चे हैं।
थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में रात के समय किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसे की आशंका जताई है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



