सिद्धार्थनगर, 13 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की इटवा थाना पुलिस ने अन्तरजनपदीय शातिर चाेर काे गिरफ्तार किया है।उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कई चाेरी की घटनाओं का खुलासा किया है। उसके दाे साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत शौर्य ने मंगलवार काे घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इटवा थाना क्षेत्र के पिपरा पठान के हनुमान मंदिर के पास से अंतरजनपदीय शातिर चोर को चोरी के जेवर के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान गाैरडीह ग्राम निवासी अनीस के रूप में हुई है।उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह चरस की बिक्री के आरोप में जनपद शाहजहांपुर में जेल गया था। जेल में उसकी मुलाकात बरेली निवासी दौलत उर्फ डान और उमीद उर्फ उम्मीद खान से हुई थी। जेल से छूटने के बाद तीनों ने मिलकर सिद्धार्थनगर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की घटना काे अंजाम दिया है। अभियुक्त अनीस काे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। उसके फरार दो साथियाें की तलाश में टीम काे लगाया गया है। -------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलराम त्रिपाठी



