मुरादाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। थाना सिविल लाइन क्षेत्र एक मोहल्ले में रहने वाली युवती के अपहरण के मामले में पुलिस ने मंगलवार को सात पड़ोसियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सिविल लाइन के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने दर्ज की गई प्राथमिकी में बताया कि बीते सोमवार को उसकी 24 वर्षीय बेटी घर पर अकेली थी। इस दौरान मोहल्ले में रहने वाला युवक जोनी उसकी बेटी को अपहरण कर ले गया। परिजन काम से लौटे तो युवती घर पर नहीं थी। इससे वह घबरा गए। उन्होंने युवती का पता लगाने की कोशिश की। लोगों ने बताया कि जोनी युवती को अपने साथ ले गया है। महिला ने बताया कि उसकी बेटी के खाते में करीब 2 लाख रुपये हैं। घर से मार्कशीट और आधार कार्ड भी ले गई हैं।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपित जोनी, नीलम, बीना, अल्का, तिलक, वीरवती और एक अन्य के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



