हाथरस, 26 दिसंबर (हि.स.)। हाथरस कस्बे के मुख्य जवाहर बाजार में एक किराना और स्वर्णकार की दुकान में चोरी हो गई। अज्ञात बदमाशों ने छत के रास्ते दुकान में घुसकर लाखाें रुपए का सामान और नगदी चुरा ली। यह दुकान नगर पंचायत कार्यालय के निकट स्थित है।
सुबह जब दुकानदार रामेश्वर दयाल गर्ग उर्फ गुड्डा दुकान खोलने पहुंचे, तो उन्होंने अंदर सामान बिखरा देखा। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना



