सोनभद्र पुलिस ने खोए हुए 253 मोबाइल फाेन स्वामियों को लौटाया

सोनभद्र, 01 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र पुलिस ने नागरिकों के खोये या चोरी हुए मोबाइल फाेन की बरामदगी के लिए विशेष अभियान आपरेशन चलाकर 253 मोबाइल बरामद किये थे , जिन्हें नये वर्ष के प्रथम दिन स्वामियों को सुपुर्द किया गया। खोए हुए मोबाइल पाकर नागरिकों ने सोनभद्र पुलिस का विशेष आभार जताया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने गुरुवार को बताया की सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज मोबाइल चोरी या लापता की शिकायतों पर उनकी बरामदगी के लिए एक विशेष अभियान आपरेशन रिंग रिटर्न चलाया गया। इस अभियान में साइबर थाना सर्विलांस सेल, एसओजी टीम तथा जनपद के समस्त थानों की संयुक्त टीमों को लगाया गया था। इस अभियान में सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के विवरण को देखकर तकनीकी ट्रेसिंग कर कुल 253 एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। नये वर्ष के प्रथम दिन बरामद मोबाइल फोन को वास्तविक स्वामियों को विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सुपुर्द किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी