सुलतानपुर में छात्रा का हत्यारोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
सुलतानपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के थाना कूरेभार क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी की गला रेतकर हत्या का मुख्य आरोपित पुलिस मुठभेड़ मे घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। आरोपित के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है।
थाने से कुछ किमी दूर एक गांव में 13 वर्षीय किशोरी अपने दादा के साथ रहती थी। मंगलवार को जब वह घर में अकेली थी, तभी गांव का ही शराबी किस्म का युवक विनीत उसके घर में घुस गया। उसने लड़की का शारीरिक उत्पीड़न किया। किशोरी ने विरोध किया तो उसने धारदार हथियार से उसका गला रेता और फरार हो गया। नाबालिग किशोरी ने पास पड़े कागज़ के टुकड़े पर आरोपित का नाम लिखा है। घायल अवस्था में उसे सीएचसी पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। देर रात शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा है। पुलिस ने कल रात को ही आरोपित की मां को गिरफ्तार कर लिया था।
अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को थाना कूरेभार पर सूचना मिली कि एक गांव में एक लड़की की हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों की तहरीर पर तत्काल सुसंगत धाराओं में दो नामजद आरोपितों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपितों की तलाश में तत्काल पुलिस टीमें लगाई गईं। एक आरोपित की गिरफ्तारी तो तत्काल ही हो गई थी। मुख्य आरोपित फरार था।
बीती मध्य रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मुख्य आरोपित थाना कुड़ेभार गाँव कुदरान गलिबहा निवासी विनीत (20) पुत्र जगदीश धनजई मोड़ थाना कूरेभार की तरफ से जा रहा है। इस सूचना पर उसकी घेराबंदी की गई। उसने तत्काल पुलिस पर फायर किया और इस फायरिंग के चलते पुलिस ने भी अपने बचाव में फायर किया, जिससे कि उस आरोपित के पैर में गोली लगी है। उसको गिरफ्तार करके अभी प्राथमिक चिकित्सा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार लाया गया है। इसमें आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त



