गांजा सहित आगरा का अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 16 जनवरी (हि.स.)। थाना मटसैना पुलिस टीम ने शुक्रवार को एक अभियुक्त को 07 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की कीमत करीब 01 लाख 40 हजार रुपये है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना प्रभारी थाना मटसैना विमलेश कुमार त्रिपाठी ने सीओ सदर तेजस त्रिपाठी के नेतृत्व में अभियुक्त पंकज पुत्र कालीचरन निवासी साकेत नगर बाह चौराहा फतेहाबाद थाना फतेहाबाद जनपद आगरा को रसीदपुर कनैटा की ओर जाने वाले सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद गांजा की कीमत करीब 01 लाख 40 हजार रुपये है। अभियुक्त पंकज के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़