कानपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में फजलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते गुरुवार देर शाम एक विधवा के घर में घुसकर 73 हजार रुपये की लूट करने वाले लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित के पास से लूट की पूरी धनराशि और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
प्रतापगढ़ गडरियन पुरवा के रहने वाले जितेंद्र वाल्मीकि ने बताया कि पिता गोकुल की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। घर में विधवा बुजुर्ग राजा बाई हैं। परिवार चलाने के लिए वह मजदूरी करता है। देर शाम जब घर में मां अकेली थी, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने दरवाजा खुलवाया। मां ने जैसे ही दरवाजा खोला तो उसने उन्हें धक्का मार कर गिरा दिया। इसके बाद घर में रखे 73 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया।
मां के शोर मचाने पर इलाके के कुछ लोगों ने उसे भागते हुए देखा। घर से कुछ मीटर की दूरी पर एक अनजान बाइक भी खड़ी मिली। जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया गया कि यह बाइक इस लुटेरे की होगी। आनंन-फाइन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लुटेरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सर्विलांस की सहायता से लुटेरे को कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान सीसामऊ निवासी पीयूष के रूप में हुई है। उसके पास से लूट की सारी धनराशि और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप



