करोड़ाें के चोरी गए सोने के आभूषणों संग पांच चाेर गिरफ्तार

वाराणसी, 09 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी में थाना चौक क्षेत्र के बेनियाबाग में अनुमानित तीन करोड़ मूल्य के चोरी गए सोने के आभूषण के साथ पांच शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

चौक थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा और एसओजी टीम प्रभारी गौरव सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि थाना चौक क्षेत्र में चाेरी के दर्ज मुकदमे में दीपेश चौहान, विकास बेनवंशी, शुभम विश्वकर्मा, सैनुद्दीन अंसारी, तारक घोराई को कूड़ाखाना बेनियाबाग और कैण्ट स्टेशन माल गोदाम के पास से गिरफ्तार कियाा हैं।

इनके पास से 20 छोटे बड़े हार पीली धातु, कनौती 30 जोड़ी पीली धातु, 79 अदद नथ का लर पीली धातु, 400 अदद अंगूठी पीली धातु, 69 अदद मंगलसूत्र के छोटे बड़े लाकेट पीली धातु 11 जोड़ी बृजबाली पीली धातु, 68 अदद (34 जोड़ी) गूटी झुमका पीली धातु, जिसका कुल वजन 2122 ग्राम है। इस चाेरी के खुलासे काे लेकर प्रभारी निरीक्षक को शाबाशी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने उनकी पीठ थपथपाई है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / शरद