बरेली: 20 हजार की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक साथी समेत गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
बरेली, 07 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के आंवला तहसील में बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपये की घूस लेते हुए राजस्व निरीक्षक वीरेन्द्र पाल सिंह और एक अन्य व्यक्ति सर्वेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन टीम के ट्रैप प्रभारी इश्तियाक वारसी ने बताया कि ये पूरा मामला किसान की जमीन की पैमाइश से जुड़ा है। ग्राम केसरपुर निवासी पंकज कुमार ने शिकायत की थी कि उसकी कृषि भूमि की नापजोख कराने के बदले राजस्व निरीक्षक उससे 20 हजार रुपये की मांग रहा है। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत बुधवार दोपहर सिरौली नगर पंचायत क्षेत्र में दबिश दी।
जैसे ही रिश्वत की रकम सौंपी गई, टीम ने मौके पर पहुंचकर राजस्व निरीक्षक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से घूस की पूरी रकम बरामद कर ली गई।
टीम ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। आगे की जांच जारी है। टीम ने आम लोगों से अपील की है कि अगर किसी सरकारी दफ्तर में रिश्वत मांगी जाए तो बेझिझक शिकायत करें। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार



