साइबर ठगी के आठ हजार रुपये आठ माह बाद पीड़ित को मिले
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
मीरजापुर, 13 जनवरी (हि.स.)। जिगना थाने की साइबर क्राइम टीम ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए शेयर मार्केट फ्रॉड के शिकार एक युवक को आठ माह बाद उसकी ठगी गई रकम वापस दिला दी। टीम की तत्परता से आठ हजार रुपये पीड़ित के खाते में लौट आए, जिससे पीड़ित ने राहत की सांस ली और पुलिस का आभार जताया।
जिगना गांव निवासी दिनेश कुमार सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह ने 15 अप्रैल को एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि यूपीआई के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर एक बार में आठ हजार रुपये की ठगी हो गई है। मामला दर्ज होने के बाद साइबर क्राइम टीम ने तकनीकी जांच शुरू की।
विवेचना के दौरान साइबर टीम ने सम्बंधित खाते में गई धनराशि को समय रहते होल्ड कराया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए मंगलवार को पूरी रकम पीड़ित के खाते में वापस करा दी। पैसा मिलते ही पीड़ित ने साइबर क्राइम टीम की कार्यशैली की सराहना की। कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक अवधेश सिंह के साथ टीम के सदस्य राम वचन यादव, स्वतंत्र यादव और कौशलेन्द्र सिंह शामिल रहे।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन निवेश या लेन-देन में सतर्क रहें और ठगी की स्थिति में तुरंत एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



