जंगलों की नब्ज टटोलने पहुंचे मुख्य वन संरक्षक, हरियाली लौटाने का दिया मंत्र
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
मीरजापुर, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्य वन संरक्षक सुनील चौधरी ने शनिवार को मड़िहान और मीरजापुर वन रेंज में पहुंचकर जंगलों की जमीनी हकीकत देखी। उन्होंने वनों में कराए गए पौधरोपण और विकास कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों व वन कर्मियों से सीधे संवाद किया। उन्होंने साफ कहा कि यह दौरा केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि पौधरोपण के दौरान आ रही दिक्कतों को समझने और उन्हें दूर करने की गंभीर पहल है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य वन संरक्षक ने स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप पौधों के चयन पर जोर दिया और कहा कि सही प्रजाति और सतत देखभाल से ही वृक्षारोपण सफल होगा। आगामी वर्षाकाल में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के लिए अभी से उपयुक्त स्थलों के चयन और तैयारी के निर्देश भी दिए गए।
अपर खजूरी बांध पहुंचकर उन्होंने सायरस जैसे दुर्लभ पक्षियों और अन्य वन्य जीवों के संरक्षण को लेकर चिंता जताई। उन्होंने वन कर्मियों को प्रवासी पक्षियों की नियमित निगरानी और ईमानदार प्रयास करने का आह्वान किया। कहा कि जब नीयत साफ और कोशिश लगातार होगी, तभी जंगलों में फिर से हरियाली और जीवन की चहलकदमी लौटेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



