मीरजापुर, 07 जनवरी (हि.स.)। संतनगर थाना क्षेत्र के खंडवर मझारी गांव में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया। सामुदायिक भवन की जर्जर बाउंड्री वॉल अचानक गिरने से सात वर्षीय बालिका की दबकर मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।
मृतका की पहचान रविंद्र कुमार की बेटी शिखा (7) के रूप में हुई है। बताया गया कि शिखा सामुदायिक भवन के पास खेल रही थी, तभी अचानक दीवार भरभराकर गिर पड़ी और वह मलबे में दब गई। तेज आवाज सुनकर पंचायत सहायिका सविता समेत आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
परिजन आनन-फानन में शिखा को निजी वाहन से पीएचसी पटेहरा लेकर पहुंचे, जहां तैनात चिकित्सक डॉ. राजकुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिखा पथरौर कंपोजिट विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी और अपने भाई-बहन में सबसे बड़ी थी। हादसे के बाद मां सरिता और पिता रविंद्र कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है।
इस संबंध में संतनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सामुदायिक भवन की पुरानी और जर्जर दीवार गिरने से हादसा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



