औरैया : शीतलहर से बचाव की एडवाइजरी जारी, मौसम के पूर्वानुमान के लिए जानकारी रखना जरूरी
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
औरैया, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिला प्रशासन ने शीतलहर से बचाव के लिए बुधवार काे एडवाइजरी जारी की है, जिसमें नागरिकों और अधिकारियों दोनों के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं।
अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अविनाश चंद्र मौर्य ने बुधवार काे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आमजन की सुरक्षा के लिए “क्या करें, क्या न करें” से संबंधित एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने कहा कि लोगों को मौसम के पूर्वानुमान के लिए समाचार पत्र, रेडियो और टीवी पर प्रसारित जानकारी पर नजर रखनी चाहिए, ताकि समय रहते सतर्कता बरती जा सके।
एडवाइजरी में शीतलहर के दौरान शरीर की गर्माहट बनाए रखने के लिए गर्म पानी और अन्य गर्म पेय पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी है। साथ ही हीटर, ब्लोअर या कोयले की अंगीठी जलाते समय कमरे की खिड़की थोड़ी खुली रखने के निर्देश दिए गए, ताकि कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बाहर निकल सके। सोते समय सभी हीटिंग उपकरण बंद कर देना आवश्यक बताया गया है।
पशुपालकों से कहा गया है कि पशुओं को सुरक्षित व ढके हुए स्थानों पर रखें और उन्हें ठंडा पानी या ठंडी खुराक न दें। बाहर निकलते समय सिर, चेहरा, हाथ और पैर गर्म कपड़ों से ढके। रात में दृश्यता बढ़ाने के लिए वाहनों तथा पशुओं की रस्सी पर रेडियम पट्टी लगाने की भी अपील की है।
अपर जिलाधिकारी ने ठंड में शराब के सेवन से बचने की चेतावनी देते हुए कहा कि यह शरीर का तापमान घटाता है और शीतलहर के दौरान घातक हो सकता है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



