कफ सिरप मामले में फरार चार अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित

सोनभद्र, 30 दिसम्बर (हि.स.)। कफ सिरप मामले में पुलिस टीम द्वारा लगातार गिरफ्तारी के प्रयास के बाद भी फरार चल रहे चार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने वांछित चार लोगों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मंगलवार को बताया की कफ सिरप मामले में सोनभद्र पुलिस की एसआईटी टीम जांच कर रही है। पुलिस टीम ने कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी मामले में जांच के दौरान प्रकाश में आये चार अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी गई, लेकिन वो फरार हैं। इसी क्रम में फरार वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित किए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा चार अभियुक्तों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

एसपी ने बताया की मुख्य अभियुक्त शुभम जायसवाल पुत्र भोला प्रसाद जायसवाल, निवासी ए-9/24 जे, कायस्थ टोला, प्रहलाद घाट, थाना-आदमपुर जनपद वाराणसी, विशाल उपाध्याय पुत्र सतपाल, निवासी अशोक विहार कालोनी, थाना सरसावा जनपद सहारनपुर, निशांत उर्फ रवि गुप्ता पुत्र ज्ञानचंद गुप्ता, निवासी वार्ड संख्या-06, चांदनी चौक, नई बाजार, थाना-भदोही जनपद भदोही और और विजय गुप्ता पुत्र स्व० राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता निवासी के-64/1ए, गोला दीनानाथ कबीरचौरी, थाना-कोतवाली जनपद वाराणसी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी