मीरजापुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के नेगुरा बान सिंह गांव में मंगलवार रात एक बुजुर्ग दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। हालांकि परिजन शवाें का पाेस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है।
नेगुरा बान सिंह गांव के मोहम्मद शकूर (70) और उनकी पत्नी आबिदा बेगम (66) की तबीयत रात करीब दस बजे अचानक बिगड़ गई। घर से बहुओं और पोते मुराज के रोने-बिलखने की आवाज बाहर तक पहुंची तो आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। गंभीर हालत देखते हुए परिजन उन्हें पहले स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, जहां से उन्हें बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई। दोनों को विंध्याचल कंतित स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां मोहम्मद शकूर ने दम तोड़ दिया। उनकी पत्नी को गैपुरा के एक अन्य निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
बुधवार सुबह पहुंची पुलिस ने परिवार से मामले काे लेकर जांच पड़ताल की। पड़ाेसियाें से पता चला कि बुजुर्ग दंपति के तीनाें बेेटे मोहम्मद कुद्दूस, गुलाम मोहम्मद और गुल बहार बेंगलुरु में पानी पूरी की दुकान चलाते हैं। घर पर दो बहुएं और नाती-पोते उनकी देखभाल करते हैं। दंपति काफी समय से पारिवारिक तनाव से गुजर रहे थे, हालांकि मौत के सही कारण पर कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे, इसलिए काेई कार्रवाई नहीं की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



