मीरजापुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। चुनार थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस और गाैतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अंतर्जनपदीय गाै तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे और भौगोलिक परिस्थितियों का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से दो पिकअप वाहनों में क्रूरतापूर्वक बांधकर वध के लिए ले जाए जा रहे 20 गाैवंश, एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर जनपद में गाै तस्करी के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम को शनिवार को बड़ी सफलता मिली। मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो पिकअप वाहनों में गोवंशों को मध्य प्रदेश से बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की।
पुलिस को देखकर गो-तस्करों ने वाहनों को हाइवे से नीचे धौरहरा रेलवे अंडरपास की ओर मोड़कर भागने की कोशिश की। घिर जाने पर तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में इमरान पुत्र अब्बास अहमद निवासी पगिया रोड, थाना करमा, जनपद सोनभद्र के दाहिने पैर में गोली लग गई। उसे पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने बताया कि बरामद पिकअप में से एक बिना नंबर प्लेट की थी, जबकि दूसरी पर आगे-पीछे अलग-अलग नंबर प्लेट लगी थीं। फरार तस्कर की तलाश में दबिश दी जा रही है। मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



