यात्रियों से लूट व चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, चार गिरफ्तार

प्रयागराज, 20 दिसम्बर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित जार्जटाउन थाने की पुलिस टीम शनिवार को यात्रियों से लूट एवं चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए युवकों के कब्जे से चोरी के 2730 रुपये नकद , एक मेमोरी चिप व घटना में प्रयुक्त एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में कौंधियारा थाना क्षेत्र के ढोढरी गांव निवासी

सोनू बिन्द पुत्र स्वर्गीय रामवृक्ष बिन्द, नैनी के चकभटाही मोहल्ला निवासी अजीत सिंह उर्फ विजय सिंह उर्फ गोलू पुत्र सोहन सिंह , करछना थाना क्षेत्र के बसरिया गांव निवासी

निहाल सिंह चौहान उर्फ सत्यम पुत्र स्वर्गीय जय सिंह, नगर के शिवकुटी थाना क्षेत्र के जोनल तेलियरगंज निवासी अमन मिश्रा उर्फ दीपक पुत्र अजय उर्फ बन्टी मिश्रा हैं। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस टीम ने बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर उक्त अभियोग में धारा 317(2)/ 317(4) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी ।

उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्तों ने आटो रिक्शा पर यात्री को बैठाकर उसे गुमराह करते हुये पर्स की चोरी कर ली थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल